Sunday, December 8, 2013

विधानसभा चुनाव 2013



विधानसभा चुनाव 2013
जिले में चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीते
फोटो संलग्न
डूंगरपुर, 8 दिसम्बर/विधानसभा आम चुनावों के तहत रविवार को जिला मुख्यालय स्थित श्री एसबीपी राजकीय महाविद्यालय में मतगणना की गई। मतगणना के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।  
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विक्रम सिंह ने बताया कि डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र कटारा ने 3 हजार 845 मतों से जीत हासिल की है। देवेन्द्र कटारा को 58 हजार 531 मत तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस के लालशंकर घाटिया को 54 हजार 686 मत प्राप्त हुए। यहां पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के गौतमलाल को 7 हजार 58, बहुजन समाज पार्टी की दुर्गादेवी को 1 हजार 195,  जनता दल यू की अमृत देवी को 2 हजार 685, नेशनल पीपुल्स पार्टी के नारायण को 1 हजार 260, समाजवादी पार्टी के रामशंकर को 742,  भारतीय युवा शक्ति की विजया परमार को 1 हजार 561, निर्दलीय रतनदेवी को 4 हजार 147 व वेलाराम को 1 हजार 582 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार यहां पर नोटा को 6 हजार 646 वोट मिले।  
सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की अनिता कटारा ने 640 मतों से जीत हासिल की हैं।  अनिता कटारा को 69 हजार 65 मत तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस के सुरेन्द्र बामणिया को 68 हजार 425 मत प्राप्त हुए।  यहां पर बहुजन समाज पार्टी के दलजी को 2 हजार 433,  नेशनल पीपुल्स पार्टी के राजबहादुर को 3 हजार 943 व निर्दलीय महेश चंद्र को 1 हजार 606  तथा नोटा को 5 हजार 537 मत प्राप्त हुए।  
इसी प्रकार चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुशील कटारा ने 20 हजार 313 मतों से जीत हासिल की है।  यहां पर भाजपा के सुशील कटारा को 72 हजार 247 मत व इण्डियन नेशनल कांग्रेस के महेन्द्र बरजोड को 51 हजार 934 मत प्राप्त हुए। यहां पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के राजेन्द्र बामणिया को 7 हजार 351, बहुजन समाज पार्टी के विजयपाल को 3 हजार 12, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के रामचन्द्र पलात को 2 हजार 237 व नोटा को 7 हजार 213 मत प्राप्त हुए हैं। 
इसके अतिरिक्त आसपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के गोपीचंद मीणा ने 10 हजार 504 मतों से जीत हासिल की है। यहां पर गोपीचंद मीणा को 69 हजार 236 मत प्राप्त हुए जबकि  इण्डियन नेशनल कांग्रेस के राईया मीणा को 58 हजार 732 मत मिले।  यहां पर बहुजन समाज पार्टी की शांता को 3 हजार 316 मत, नेशनल पीपुल्स पार्टी के सुखलाल अहारी को 5 हजार 936 मत तथा नोटा को 6 हजार 535 मिले। 
मतगणना उपरांत समस्त विजेता प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  
इतने मत निरस्त घोषित किए गए: 
जिले में समस्त विधानसभा क्षेत्रों में कार्मिकों ने डाक मतपत्रों का भी उपयोग किया। इनमें से मतगणना दौरान विभिन्न कारणों से 601 मत निरस्त घोषित किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 197 मत, आसपुर में 113 मत, चौरासी में 98 तथा सागवाड़ा में 193 मत निरस्त घोषित किए गए। 
नोटा ने भी दिखाया जलवा: 
विधानसभा चुनावों के तहत नोटा ने भी अंतिम प्रत्याशी के रूप में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्शाई। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 25 हजार 931 मतदाताओं ने नोटा पर मतदान किया। इसमें सर्वाधिक मत चौरासी में 7 हजार 213 मत तथा सबसे कम सागवाड़ा में 5 हजार 537 मत मिले। 
-----------
विजेता प्रत्याशियों का जीवन वृत्त
फोटो संलग्न
डूंगरपुर, 8 दिसम्बर/जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में विजेता प्रत्याशियों का जीवन परिचय निम्नानुसार है। 
श्री देवेन्द्र कटारा: विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर के विधायक पद पर निर्वाचित श्री देवेन्द्र कटारा का जन्म जिले के वाटड़ा गांव में श्री वल्लभराम कटारा के घर हुआ था। बीए, एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त कटारा छात्रजीवन में विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे और समाजसेवा प्रारंभ की। इसके बाद वकालत के पेशे से जनसामान्य को सहयोग प्रदान करते हुए राजनैतिक जीवन में प्रवेश किया। वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के बाद जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने और बार ऐसोसियेशन के अध्यक्ष भी चुने गए। उन्होंने वर्ष 2009 में हुए पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद वार्ड कनबा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की और जिला परिषद सदस्य चुने गए। विधानसभा चुनाव 2013 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते हुए निर्वाचित घोषित किए गए।  
श्री सुशील कटारा: चौरासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद पर निर्वाचित घोषित सुशील कटारा जिले के पोहरी खातूरात ग्राम पंचायत के घोड़ाखरा गांव के मूल निवासी है। विधि स्नातक उपाधि प्राप्त सुशील कटारा के पिता का नाम जीवराज कटारा है जो 1990 में श्री भैरोसिंह शेखावत के मंत्रिमंडल में जेल, जनजाति, सिंचाई राज्य मंत्री के पद पर रहे।  सुशील कटारा ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में की और छात्र संघ चुनाव में श्री एसबीपी राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, भाजयुमो व भाजपा के विभिन्न पदों पर कार्य किया। वे वर्ष 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और 4309 मतों चुनाव जीतकर विधायक बने। कटारा 2009 में हुए पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद सदस्य चुने गए।
श्रीमती अनिता कटारा: सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद पर निर्वाचित घोषित अनिता कटारा का जन्म जिले के झौंथरी पाल के मड़कोला फला में भीमाराम परमार के घर हुआ था। छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरूआत करने वाली अनिता छात्र संघ चुनाव में वीर बाला कालीबाई राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ में सांस्कृतिक मंत्री रही। समाजशास्त्र व राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ शिक्षा स्नातक करने वाली श्रीमती अनिता का विवाह सागवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के भीलूड़ा के समीप फलातेड़ के अमित कटारा से हुआ। पूर्व जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री कनकमल कटारा श्रीमती अनिता के ससुर हैं। राजकीय सेवा में शिक्षक के पद पर कार्य करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की पदाधिकारी भी रही। श्रीमती अनिता ने समाजसेवा के उद्देश्य से राजकीय सेवा से त्याग पत्र देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 
श्री गोपीचंद मीणा: आसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद पर निर्वाचित घोषित गोपीचंद मीणा का जन्म 5 दिसंबर 1962 को म्याला गांव में देवजी मीणा के घर हुआ था। गोपीचंद मीणा को राजनीति विरासत में मिली। उनके पिताजी ग्राम पंचायत के सरपंच और उपसरपंच रहे। सेकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त गोपीचंद 1983 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और इकाई, मण्डल और जिला संगठन में पदाधिकारी रहते हुए समाजसेवा की। वे 2005 में आसपुर से पंचायत समिति सदस्य चुने गए।  पिछले 30 वर्षों से लगातार जनसंपर्क और सामाजिक कार्यों में सहयोग करते हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 
------------





विधानसभा चुनाव 2013
पल-पल में मिला परिणाम, सोशल साईटों से भी पसरा
डूंगरपुर, 8 दिसम्बर/विधानसभा आम चुनावों के तहत रविवार को जिला मुख्यालय स्थित श्री एसबीपी राजकीय महाविद्यालय में हुई मतगणना के परिणामों के त्वरित संप्रेषण के लिए मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा की गई व्यवस्थाओं से देश-प्रदेश के लोगों ने परिणामों को जाना।  
एक क्लिक पर मिला परिणाम: 
मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को हुई मतगणना का परिणाम ऑनलाईन भी उपलब्ध कराया गया।  प्रकोष्ठ द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ब्लॉग ‘इलेक्शनडूंगरपुर2013 डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट इन’ पर भी राउण्डवार मतगणना परिणामों की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। इस ब्लॉग पर हर राउण्ड के मतगणना परिणामों के लिए 50 से अधिक पोस्ट की गई और आज दिनभर में 6 हजार 498 पेज व्यू हुआ। इस ब्लॉग पर जारी सूचनाओं का सोशल साईटों के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ और बड़ी तादाद में लोगों ने इन साईटों के माध्यम से सूचनाओं को प्राप्त कर सराहना की। 
लक्ष्मण मैदान में जुटे ग्रामीण: 
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों और शहरवासियों के लिए लक्ष्मण मैदान में मतगणना के परिणामों का प्रदर्शन किया गया था जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों और शहरवासियों ने मतगणना परिणामों की जानकारी ली।  मीडिया प्रकोष्ठ के तत्वावधान में यहां पर दो ब्लेक बोर्ड के माध्यम से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के राउण्डवार परिणामों का तथा प्रदेशभर के परिणामों का समग्र प्रदर्शन किया गया था। यहां पर मीडिया प्रकोष्ठ के नारायणसिंह और महेन्द्र शर्मा ने माईक के माध्यम से प्रदेश व जिले में राउण्डवार परिणामों, बढ़त, रूझान इत्यादि के बारे में भी जानकारी मुहैया करवाई गई। 
  नियंत्रण कक्षों से भी मिली जानकारी: 
विधानसभा आम चुनाव के तहत मतगणना के विधानसभावार मतगणना की सूचना मीडिया व ईच्छुक जनों को उपलब्ध कराने के लिए दो नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई थी जहां पर दिनभर फोन की घंटिया घनघनाती रही। आसपुर और सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की सूचना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02964-233833 पर तथा चौरासी और डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की सूचना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02964-230118  पर दी गई।  
-----------
डूंगरपुर/लक्ष्मण मैदान में परिणामों को जानने के लिए जुटे ग्रामीणों की भीड़। 
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/मतगणना के लिए श्री एसबीपी कॉलेज में स्थापित मीडिया सेंटर पर जानकारी लेते मीडियाकर्मी। 

--------
विधानसभा चुनाव 2013
कलक्टर व एसपी ने रखी मतगणना पर नज़र 
डूंगरपुर, 8 दिसम्बर/जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विक्रम सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने रविवार को मतगणना केन्द्र पर दिनभर उपस्थित रहकर मतगणना की प्रक्रियाओं पर नज़र रखी। कलक्टर व एसपी ने यहां पर स्थापित कक्ष से निर्वाचन विभाग को प्रेषित की जाने वाली जानकारियों को अपने निर्देशन में प्रेषित करवाया। इस दौरान यहां पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.लखारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट, जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, एसीईओ रिंछपालसिंह बुरडक, पुलिस उपाधीक्षक बींजाराम मीणा, ब्रजराजसिंह सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों ने संबंधित व्यवस्थाओं को संपादित करवाया।  
---------

सागवाड़ा में भाजपा की अनिता कटारा जीती

सागवाड़ा में भाजपा की अनिता कटारा 638 वोटों से जीत गई हैं। अनिता कटारा को 69064 तथा कांग्रेस के सुरेन्‍द्र बामणिया को 68426 वोट मिले हैं। 
 यहां पर दलजी को 2433, राजबहादुर को 3942, महेश चंद्र को 1606 व नोटा को 5537 वोट मिले। 

सागवाड़ा में कांग्रेस आगे

सागवाड़ा में 18 वें राउण्‍ड की समाप्ति के बाद कांग्रेस के सुरेन्‍द्र बामणिया 1582 वोटों से आगे चल रहे हैं। सुरेन्‍द्र बामणिया को अब तक 64257 वोट तथा भाजपा की अनिता कटारा को 62675 वोट मिले हैं। 

डूंगरपुर में भाजपा के देवेन्‍द्र कटारा जीते

डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के देवेन्‍द्र कटारा 3845 वोटों से जीत गए हैं। देवेन्‍द्र कटारा को 58531 वोट तथा कांग्रेस के लालशंकर घाटिया को 54686 वोट मिले। यहां पर गौतमलाल को 7058, दुर्गादेवी को 1195, अम़्रत देवी 2685, नारायण 1260, रामशंकर 742, विजया परमार 1561, रतनदेवी 4147, वेलाराम 1582 तथा नोटा को 6646 वोट मिले।  यहां पर 197 वोट निरस्‍त पाए गए । 

Saturday, December 7, 2013

चौरासी विधान सभा क्षेत्र से अंतिम 19वें राउण्‍ड के बाद भाजपा के सुशील कटारा जीते

चौरासी विधानसभा क्षेत्र से अंतिम 19वें राउण्‍ड के बाद भाजपा के सुशील कटारा 19928 मतों से आगे 

भाजपा के सुशील कटारा को 71612 व कांग्रेस के महेन्‍द्र बरजोड को 51684 मत प्राप्‍त हुए है, राजेन्‍द्र बामणिया को 7304, विजयपाल को 3007, रामचन्‍द्र पलात को 2227 व नोटा को 7204 मत प्राप्‍त हुऐ हैा

डूंगरपुर में 18वें राउण्‍ड के बाद भाजपा आगे

डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 18वें राउण्‍ड के बाद भाजपा के देवेन्‍द्र कटारा 3460 वोटो से आगे चल रहे हैा

भाजपा के देवेन्‍द्र कटारा को 57338 तथा कांग्रेस के लालशंकर घाटिया को 53878 वोट प्राप्‍त हुऐ व माकपा के गोतम लाल 6932 वोट प्राप्‍त कर तीसरे स्‍थान पर चल रहे ह

17वें राउण्‍ड के बाद सागवाडा में कांग्रेस 2047 वोटो से आगे तथा चौराशी में भाजपा 17909 वोटो से आगे

सागवाडा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के सुरेन्‍द्र बामणिया 2047 मतो से आगे चल रहे हैा
कांग्रेस के सुरेन्‍द्र बामणिया को 61151 वोट तथा भाजपा की अनिता कटारा को 59104 वोट प्राप्‍त हुऐ है जबकि 4781 नोटा वोट प्राप्‍त हुए है


17वें राउण्‍ड के बाद चौरासी में भाजपा के सुशील कटारा 17909 वोटो से आगे चल रहे हैा
सुशील कटारा को 67268 तथा कांग्रेस के महेन्‍द्र बडजोड को 49359 वोट प्राप्‍त हुऐ हैा नोटा को 6740 वोट प्राप्‍त हुऐ हैा